नेशनल गेम्स में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के छह खिलाड़ी
बोकारो . क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के छह खिलाड़ी 15 से 17 नवंबर तक रांची के खेलगांव में आयोजित नेशनल गेम्स में भाग लेंगे. फील्ड अर्चरी में चार खिलाडि़यों प्रतीक टुडू, ऋशु कुमार, पूजा कुमारी व प्रियंका राज भाग लेंगे. दूसरी ओर कूडो में स्कूल के दो खिलाड़ी शुभम कुमार व रुपलाल भाग लेंगे. इन सभी […]
बोकारो . क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के छह खिलाड़ी 15 से 17 नवंबर तक रांची के खेलगांव में आयोजित नेशनल गेम्स में भाग लेंगे. फील्ड अर्चरी में चार खिलाडि़यों प्रतीक टुडू, ऋशु कुमार, पूजा कुमारी व प्रियंका राज भाग लेंगे. दूसरी ओर कूडो में स्कूल के दो खिलाड़ी शुभम कुमार व रुपलाल भाग लेंगे. इन सभी खिलाडि़यों का चयन पिछले 4 व 5 नवंबर को राज्य फील्ड अर्चरी एशोसिएशन के सचिव संजय शर्मा की उपस्थित में हुआ था. प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि झारखंड में तीरदांजी की प्रतिभाएं पारंपरिक रुप से उपलब्ध है. उन्हें उचित मार्ग दर्शन देकर निखारा जा सकता है. इस उपलब्धी पर विद्यालय परिवार ने खिलाडि़यों को बधाई दी.