गंठबंधन के तहत ही लड़ेंगे : राज किशोर
गोमो/तोपचांची. पूर्व सांसद राजकिशोर महतो गुरुवार को मदयडीह में बिनोद बिहारी महतो, तोपचांची चौक पर सुभाष चंद्र बोस, भवानी महतो तथा गोमो में शहीद सदानंद झा की प्रतिमा पर अपने समर्थकों के साथ माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि भाजपा गंठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेंगे. पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि समझ लीजिए […]
गोमो/तोपचांची. पूर्व सांसद राजकिशोर महतो गुरुवार को मदयडीह में बिनोद बिहारी महतो, तोपचांची चौक पर सुभाष चंद्र बोस, भवानी महतो तथा गोमो में शहीद सदानंद झा की प्रतिमा पर अपने समर्थकों के साथ माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि भाजपा गंठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेंगे. पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि समझ लीजिए टिकट कन्फर्म है, कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि पूछे जाने के बाद भी उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया. मौके पर सुरेश महतो, भवानी महतो, लालचंद महतो, पुनीत महतो आदि मौजूद थे.इधर, हमारे मुख्य संवाददाता धनबाद को बताया कि आजसू यदि उन्हें टिकट देती है तो चुनाव लड़ेंगे. बातचीत जारी है. एक-दो दिन में फैसला हो जायेगा.