आजसू से टिकट मिला तो लड़ेंगे चुनाव : राजकिशोर
धनबाद. पूर्व सांसद राज किशोर महतो ने कहा है कि आजसू से टिकट मिला तो टुंडी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. गुरुवार को यहां बातचीत में कहा कि आजसू पार्टी से बातचीत चल रही है. एक-दो दिनों में इस पर फैसला हो जायेगा. सनद हो कि श्री महतो भाजपा से टुंडी सीट से टिकट के लिए […]
धनबाद. पूर्व सांसद राज किशोर महतो ने कहा है कि आजसू से टिकट मिला तो टुंडी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. गुरुवार को यहां बातचीत में कहा कि आजसू पार्टी से बातचीत चल रही है. एक-दो दिनों में इस पर फैसला हो जायेगा. सनद हो कि श्री महतो भाजपा से टुंडी सीट से टिकट के लिए प्रबल दावेदार थे. भाजपा ने गंठबंधन के तहत यह सीट आजसू को दे दिया है. आजसू का टिकट के लिए यहां काफी नेता सक्रिय हैं.