मन्नू आलम ने किया कई इलाकों का दौरा

फोटो. बैठक को संबोधित करते मन्नू आलमसिंदरी. झामुमो नेता मन्नू आलम ने बीबीएम कॉलेज परिसर स्थित स्व विनोद बिहारी महतो की समाधि पर माल्यापर्ण के बाद गुरुवार से चुनावी अभियान शुरू किया. श्री आलम ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इसके बाद राजा बस्ती स्थित आदिवासी पूजा स्थल के समीप बैठक में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:07 PM

फोटो. बैठक को संबोधित करते मन्नू आलमसिंदरी. झामुमो नेता मन्नू आलम ने बीबीएम कॉलेज परिसर स्थित स्व विनोद बिहारी महतो की समाधि पर माल्यापर्ण के बाद गुरुवार से चुनावी अभियान शुरू किया. श्री आलम ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इसके बाद राजा बस्ती स्थित आदिवासी पूजा स्थल के समीप बैठक में शामिल हुए. बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की. मौके पर सुखलाल मरांडी, प्रेमप्रकाश हेंब्रम, भीम हांसदा, परमेश्वर बास्की, प्राण हांसदा, शांतिराम रजवार, तसलीम अंसारी, इदरीश अंसारी, अताउल अंसारी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version