झामुमो की बैठक में विस चुनाव पर चर्चा
गांडेय. प्रखंड के फोकलोपत्थर में झामुमो की बैठक शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रधान हांसदा व संचालन पार्टी के भैरो वर्मा ने की. कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने बूथ में मजबूत हो. बैठक में अहिल्यापुर, पर्वतपुर व बरमसिया टू के पंचायत व बूथ स्तरीय कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में आसन्न […]
गांडेय. प्रखंड के फोकलोपत्थर में झामुमो की बैठक शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रधान हांसदा व संचालन पार्टी के भैरो वर्मा ने की. कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने बूथ में मजबूत हो. बैठक में अहिल्यापुर, पर्वतपुर व बरमसिया टू के पंचायत व बूथ स्तरीय कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में आसन्न विस चुनाव की तैयारी व पार्टी प्रत्याशी की जीत को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक में जोन मुर्मू, महालाल सोरेन, हलधर राय, गोपीन मुर्मू, अरुण पाठक, विजय हाजरा, लोकन हाजरा, मुकेश हाजरा, सालिक राय, लोचन राय, मेघलाल हाजरा आदि मौजूद थे.