च्ंादनकियारी के युवक की दिल्ली मे मौत
चंदनकियारी. च्ंादनकियारी निवासी दीपक माहथा की मौत दिल्ली के हौजखास में है़ दीपक दिल्ली की एलएंडटी कंपनी में चार वर्षों से कार्यरत था. वहां बुधवार को हुई दुर्घटना में उसकी मौत हुई है. मृतक के पिता राखहरि माहथा ने बताया : दीपक ने स्नातक की पढ़ाई की थी. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.
चंदनकियारी. च्ंादनकियारी निवासी दीपक माहथा की मौत दिल्ली के हौजखास में है़ दीपक दिल्ली की एलएंडटी कंपनी में चार वर्षों से कार्यरत था. वहां बुधवार को हुई दुर्घटना में उसकी मौत हुई है. मृतक के पिता राखहरि माहथा ने बताया : दीपक ने स्नातक की पढ़ाई की थी. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.