मायके की बदनामी सह नहीं सकी नवब्याहता

धनबाद: शादी के दिन बरातियों के खान-पान में कमी का मामला पुलिस तक पहुंच गया है. मामला सरायढेला को-ऑपरेटिव कॉलोनी का है. नवविवाहिता इतनी दुखी थी कि शुक्रवार को सरायढेला थाना पहुंच गयी और अपने पति के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करा दी. वह अपने मायके के बारे में बोली गयी अपमानजनक बातों से काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

धनबाद: शादी के दिन बरातियों के खान-पान में कमी का मामला पुलिस तक पहुंच गया है. मामला सरायढेला को-ऑपरेटिव कॉलोनी का है. नवविवाहिता इतनी दुखी थी कि शुक्रवार को सरायढेला थाना पहुंच गयी और अपने पति के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करा दी. वह अपने मायके के बारे में बोली गयी अपमानजनक बातों से काफी आहत थी.

पति बीसीसीएल के अभियंता हैं. उन्हें पुलिस ने पकड़ कर लाया. घटना यूं है कि 20 दिन पहले यहां से बरात साहेबगंज गयी थी.

वहां बरातियों का ढंग से स्वागत नहीं हो पाया था. बहू बन कर आयी युवती को ससुराल में इस बात को लेकर बार-बार कोसा जाता था. यह वह बरदाश्त नहीं कर पायी और अपने भाई को बुला कर सारी बात बता दी. भाई के साथ वह थाना पहुंची और दहेज प्रताड़ना की लिखित शिकायत की. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. देर शाम थाने में ही मामले को सुलझा दिया गया. दोनों को पीआर बॉन्ड भराया गया. दोनों में मेल हो जाने की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version