संत मैथ्यूज हाइस्कूल की स्मारिका का विमोचन

फोटो कतरास में-दो सौ छात्र-छात्राओं का एसबीआइ में खाता खुलाराजगंज. संत मैथ्यूज हाइस्कूल राजगंज में शुक्रवार को विद्यालय की वार्षिक स्मारिका दर्पण के प्रथम संस्करण का विमोचन समारोहपूर्वक किया गया. बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआइ राजगंज शाखा के प्रबंधक शिशिर कुमार, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ आरपी मिश्र, सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 9:02 PM

फोटो कतरास में-दो सौ छात्र-छात्राओं का एसबीआइ में खाता खुलाराजगंज. संत मैथ्यूज हाइस्कूल राजगंज में शुक्रवार को विद्यालय की वार्षिक स्मारिका दर्पण के प्रथम संस्करण का विमोचन समारोहपूर्वक किया गया. बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआइ राजगंज शाखा के प्रबंधक शिशिर कुमार, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ आरपी मिश्र, सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो व विद्यालय के निदेशक रवींद्रचंद्र डे थे. इस दौरान एसबीआइ राजगंज द्वारा अपनी नयी योजना ‘पहला कदम, पहली उड़ान’ के तहत विद्यालय के लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं का बचत खाता खोला गया. मौके पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं के बीच पारितोषिक वितरण किया गया. उद्घाटन भाषण विद्यालय की प्राचार्य डॉ लीना बोस व संचालन शिक्षक विक्टर घोष ने किया.

Next Article

Exit mobile version