हार्डवेयर दुकान में घुसा ट्रक, हजारों की क्षति
फोटोराजगंज. राजगंज युवा समर्पण चौक के समीप शुक्रवार की सुबह बरवाअड्डा से तोपचांची की ओर जा रहे जेएच02 एसी-4133 नंबर का ट्रक अनियंत्रित होकर गौरव हार्डवेयर के पास जा घुसा. इससे गौरव हार्डवेयर के सामने रखे लगभग ढाई-तीन सौ पीस एसबेस्ट्सशीट चूर हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक एक अन्य वाहन से टकराने के बाद […]
फोटोराजगंज. राजगंज युवा समर्पण चौक के समीप शुक्रवार की सुबह बरवाअड्डा से तोपचांची की ओर जा रहे जेएच02 एसी-4133 नंबर का ट्रक अनियंत्रित होकर गौरव हार्डवेयर के पास जा घुसा. इससे गौरव हार्डवेयर के सामने रखे लगभग ढाई-तीन सौ पीस एसबेस्ट्सशीट चूर हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक एक अन्य वाहन से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गया था. सुबह होने के कारण घटनास्थल के आसपास भीड़ नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.