गोमो आने लगी महिला चिकित्सक

गोमो. गोमो के रेलवे स्वास्थ्य केंद्र (मुख्य) में प्रत्येक शुक्रवार को महिला चिकित्सक डॉ एएम टोपनो महिला मरीजों का इलाज करेंगी. उन्होंने 14 नवंबर से गोमो आना शुरू कर दिया है. मालूम हो कि गोमो में महिला चिकित्सक की मांग लंबे समय से हो रही थी. सीएमडी डॉ डी पाणीग्रही ने गोमो निरीक्षण के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 9:02 PM

गोमो. गोमो के रेलवे स्वास्थ्य केंद्र (मुख्य) में प्रत्येक शुक्रवार को महिला चिकित्सक डॉ एएम टोपनो महिला मरीजों का इलाज करेंगी. उन्होंने 14 नवंबर से गोमो आना शुरू कर दिया है. मालूम हो कि गोमो में महिला चिकित्सक की मांग लंबे समय से हो रही थी. सीएमडी डॉ डी पाणीग्रही ने गोमो निरीक्षण के दौरान महिला चिकित्सक भेजने का आदेश सीएमएस डॉ बीके सिंह को दिया था.