-मजदूर उवि में स्वच्छता अभियान

सिंदरी. मजदूर उच्च विद्यालय सिंदरी व राजकीय बुनियादी विद्यालय परसबनिया में बाल दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. मजदूर उवि में मुख्य अतिथि समाजसेवी एके गिरि थे. मौके पर विद्यालय प्रभारी वीणा प्रसाद, अमित कुमार, सतीश चंद्र झा, साधन कुमार मंडल, नूतन कुमारी, जयराम सिंह, शिवजी पांडेय, भुनेश्वर मिश्र मौजूद थे. वहीं परसबनिया में प्रधानाध्यापिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 11:02 PM

सिंदरी. मजदूर उच्च विद्यालय सिंदरी व राजकीय बुनियादी विद्यालय परसबनिया में बाल दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. मजदूर उवि में मुख्य अतिथि समाजसेवी एके गिरि थे. मौके पर विद्यालय प्रभारी वीणा प्रसाद, अमित कुमार, सतीश चंद्र झा, साधन कुमार मंडल, नूतन कुमारी, जयराम सिंह, शिवजी पांडेय, भुनेश्वर मिश्र मौजूद थे. वहीं परसबनिया में प्रधानाध्यापिका आहिल्या देवी, ग्राशिस के अध्यक्ष सपन कुमार महतो, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामाकांत महतो, सुबल महतो, तारापदो दास, राजीव रंजन बाउरी, जीवन दत्ता, चक्रधर महतो आदि मौजूद थे. फोटोडीएवी उच्च विद्यालय टासरा में संगोष्ठीसिंदरी. डीएवी उच्च विद्यालय टासरा गौशाला में प्रधानाध्यापक आरपी राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषयक संगोष्ठी हुई. मुख्य अतिथि महेंद्र पांडेय व विशिष्ट अतिथि शिवजी सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत गांधी जी का सपना था. मौके पर मुक्तिनाथ सिंह, मृत्युंजय कुमार, संजय कुमार राठौर, मोहन मिश्र, दीनबंधु भदी मौजूद थे. -मदर टेरेसा उवि में सांस्कृतिक कार्यक्रमफोटो सिंदरी. मदर टेरेसा उच्च विद्यालय रांगामाटी सिंदरी में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रधानाचार्य राधेश्याम प्रसाद व वरिष्ठ शिक्षक बीसी द्विवेदी ने पंडित नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में प्रिया, सागर, अभिषेक, साक्षी, स्नेहा सरकार, शबनम ने नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया. आयोजन में शिक्षक रूपेश ठाकुर, हरेंद्र प्रसाद, उमेश सिन्हा आदि सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version