नेहरू की विरासत बचाने की लड़ाई : जयराम
सिंदरी. गांधी सेवा सदन सिंदरी में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनायी गयी. समारोह में सिंदरी से पार्टी प्रत्याशी जयराम सिंह यादव ने कहा कि पंडित नेहरू की विरासत सिंदरी खाद कारखाने को बचाने का समय आ गया है. इसे एनडीए ने बंद कराया था. अब इसके पुनरुद्धार की लड़ाई लड़नी होगी. इसके लिए […]
सिंदरी. गांधी सेवा सदन सिंदरी में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनायी गयी. समारोह में सिंदरी से पार्टी प्रत्याशी जयराम सिंह यादव ने कहा कि पंडित नेहरू की विरासत सिंदरी खाद कारखाने को बचाने का समय आ गया है. इसे एनडीए ने बंद कराया था. अब इसके पुनरुद्धार की लड़ाई लड़नी होगी. इसके लिए कांग्रेस की जरूरत है. कहा कि गांधी, नेहरू, इंदिरा गांधी के सपनों को साकार करने का कार्यकर्ता संकल्प लें. मौके पर एमके श्रीवास्तव, सत्यनारायण झा, आरबी यादव, सुशील पांडेय, नागेंद्र शर्मा, दिलीप मिश्रा, मनोज घोष, ओम प्रकाश मौजूद थे.