7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक मोड़ चेंबर : दो अध्यक्ष व एक का सचिव पद के लिए नामांकन

वरीय संवाददाताधनबाद. बैंकमोड़ चेंबर चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र अरोड़ा व ललित जगनानी ने नामांकन प्रपत्र भरा. सचिव पद के लिए संजय मोर ने परची दाखिल की. जबकि ओम अग्रवाल ने ललित जगनानी के समर्थन में नामांकन प्रपत्र दाखिल नहीं किया. अध्यक्ष पद के लिए सीधा […]

वरीय संवाददाताधनबाद. बैंकमोड़ चेंबर चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र अरोड़ा व ललित जगनानी ने नामांकन प्रपत्र भरा. सचिव पद के लिए संजय मोर ने परची दाखिल की. जबकि ओम अग्रवाल ने ललित जगनानी के समर्थन में नामांकन प्रपत्र दाखिल नहीं किया. अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला होगा. ओम अग्रवाल के नामांकन नहीं करने से एक उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ी है. सुरेंद्र के खास ललित के बने समर्थक सुरेंद्र अरोड़ा के खास माने जानेवाले अशोक चौरसिया व प्रमोद गोयल आज ललित जगनानी के खेमे में नजर आये. नामांकन में दोनों उनके समर्थक भी बने. इसको लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. शनिवार को नामांकन वापसी की तिथि है. पांचों में एक भी उम्मीदवार अपना नाम वापस लेने के पक्ष में नहीं हैं. मुकाबला काफी रोचक होने की संभावना है.388 वोटर करेंगे अध्यक्ष व सचिव का फैसलाबैंकमोड़ चेंबर चुनाव का फैसला 388 वोटर करेंगे. ऐसे बैंकमोड़ चेंबर के 442 सदस्य हैं. समय पर पेमेंट नहीं करने के कारण 54 सदस्यों को वोटिंग का अधिकार नहीं दिया गया. प्रेशर पॉलिटिक्स का दौर शुरू चुनावी सरगरमी के साथ प्रेशर पॉलिटिक्स का दौर भी शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि इस बार बैठ जायें, अगली बार आपको ही मौका दिया जायेगा. बैलेट पेपर पर चुनाव होने से आपसी रंजिश होगी. बाजार में यहां तक बात आ रही है कि कुछ लोगों के प्रतिष्ठानों के बारे में आरटीआइ से टैक्स की अद्यतन ब्योरा भी मांगा गया है. कौन-कौन उम्मीदवार अध्यक्ष : सुरेंद्र अरोड़ा व ललित जगनानीसचिव : प्रभात सुरोलिया, संजय मोर व उदय प्रताप सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें