रोटरी क्लब : पीएमसीएच में कटा केक
धनबाद. पीएमसीएच में रोटरी क्लब धनबाद नॉर्थ की ओर से आयोजित बाल उत्सव में क्लब के अध्यक्ष सह शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ यूएस प्रसाद ने केक काटा. भरती बच्चों के बीच मिठाई व फल बांटे गये. बच्चों को पुरस्कृत किया गया. संचालन धनबाद नार्थ के सचिव अनिल शर्मा ने किया. मौके पर डॉ भदानी, डॉ […]
धनबाद. पीएमसीएच में रोटरी क्लब धनबाद नॉर्थ की ओर से आयोजित बाल उत्सव में क्लब के अध्यक्ष सह शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ यूएस प्रसाद ने केक काटा. भरती बच्चों के बीच मिठाई व फल बांटे गये. बच्चों को पुरस्कृत किया गया. संचालन धनबाद नार्थ के सचिव अनिल शर्मा ने किया. मौके पर डॉ भदानी, डॉ अनिल कुमार, डॉ अविनाश, डॉ विकास राणा, निखिल कुमार, राजीव कुमार, सुरेश, शंकर, सुरेंद्र प्रसाद, डॉ एके सिंह, रुपेश कुमार आदि मौजूद थे.