झाविमो प्रत्याशी ने किया क्षेत्र का दौरा
देवरी. झाविमो प्रत्याशी सत्यनारायण दास ने शनिवार को प्रखंड के महेशियादिघी, मंझलाडीह, रानीडीह, ढेंगाडीह, रामूशरण, घोरंजी आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से झाविमो के पक्ष में समर्थन देने की अपील की. इसके बाद उन्होंने मंझलाडीह में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में सहदेव शर्मा, जयप्रसाद दास, विकास मंडल, वाहिद अंसारी […]
देवरी. झाविमो प्रत्याशी सत्यनारायण दास ने शनिवार को प्रखंड के महेशियादिघी, मंझलाडीह, रानीडीह, ढेंगाडीह, रामूशरण, घोरंजी आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से झाविमो के पक्ष में समर्थन देने की अपील की. इसके बाद उन्होंने मंझलाडीह में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में सहदेव शर्मा, जयप्रसाद दास, विकास मंडल, वाहिद अंसारी आदि मौजूद थे.