जेडीपी से रामपद दास को मिला टिकट

15 बोक 73 – तलगडि़या. चंदनकियारी विस से आवामी विकास पार्टी के प्रत्याशी जेडीपी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह समाजसेवी रामपद दास होंगे. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष समशेर खान व प्रदेश अध्यक्ष मो अनवर अंसारी ने श्री दास को पार्टी का सेंबल प्रदान किया. रामपद ने कहा : जनता अवसर देती है तो शिक्षा, रोजगार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

15 बोक 73 – तलगडि़या. चंदनकियारी विस से आवामी विकास पार्टी के प्रत्याशी जेडीपी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह समाजसेवी रामपद दास होंगे. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष समशेर खान व प्रदेश अध्यक्ष मो अनवर अंसारी ने श्री दास को पार्टी का सेंबल प्रदान किया. रामपद ने कहा : जनता अवसर देती है तो शिक्षा, रोजगार, सहित अन्य समस्याओं का समाधान करेंगे. टिकट मिलने पर श्री दास का स्वागत बिजुलिया मोड़ पर किया गया. मौके पर समीर तिवारी, जानकी महतो, मकबूल अंसारी, इसराफल अंसारी, हेमंत सिंह, दाउद अंसारी, शंकर प्रमाणिक, अमीन महतो, गौरीनाथ महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version