आवामी विकास पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे जुल्फीकार
तोपचांची. आवामी विकास पार्टी ने तोपचांची, लेदाटांड़ के मो जुल्फीकार अंसारी को टुंडी विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. शनिवार को पार्टी का टिकट लेकर तोपचांची पहुंचने पर ग्रामीणों ने श्री अंसारी का स्वागत किया. मौके पर एजाज अहमद, वकील अंसारी, मो जमशेद, महबूब अंसारी, कैलाश रविदास, राजू कुम्हार, मनोद दास, नारायण महतो आदि उपस्थित थे़
तोपचांची. आवामी विकास पार्टी ने तोपचांची, लेदाटांड़ के मो जुल्फीकार अंसारी को टुंडी विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. शनिवार को पार्टी का टिकट लेकर तोपचांची पहुंचने पर ग्रामीणों ने श्री अंसारी का स्वागत किया. मौके पर एजाज अहमद, वकील अंसारी, मो जमशेद, महबूब अंसारी, कैलाश रविदास, राजू कुम्हार, मनोद दास, नारायण महतो आदि उपस्थित थे़