पाशिसं की बैठक में चुनाव पर चर्चा
चित्र परिचय: 32- झंडा मैदान में बैठक करते पारा शिक्षक संघ के लोग 22 नवंबर को होगा सभी प्रखंडों में सम्मेलनमुआवजा की स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर चुनाव कार्य का बहिष्कारगिरिडीह. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की जिला इकाई की एक बैठक शनिवार को झंडा मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने की. […]
चित्र परिचय: 32- झंडा मैदान में बैठक करते पारा शिक्षक संघ के लोग 22 नवंबर को होगा सभी प्रखंडों में सम्मेलनमुआवजा की स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर चुनाव कार्य का बहिष्कारगिरिडीह. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की जिला इकाई की एक बैठक शनिवार को झंडा मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने की. बैठक में बिरसा मुंडा की जयंती पर चर्चा हुई और लोगों ने उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने पारा शिक्षकों को छलने वाले राजनीतिक दलों व उनके प्रत्याशियों को चुनाव में सबक सिखाने की बात कही. पारा शिक्षकों के हित में बात करनेवाले को ही समर्थन देने पर चर्चा हुई. डीसी से मिलेगा शिष्टमंडल : जिलाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि अगर चुनाव के दौरान पारा शिक्षक के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसके मुआवजा के प्रावधान की जानकारी प्राप्त करने के लिए संघ का एक शिष्टमंडल डीसी से मिलेगा. वार्ता के दौरान मुआवजा की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी तो पारा शिक्षक चुनाव कार्य में भाग नहीं लेंगे. जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने संघ को मजबूत करने व भावी रणनीति तय करने की बात कही. 22 नवंबर को सभी प्रखंडों में सम्मेलन होगा. ये थे उपस्थित : बैठक में जिला महासचिव सुखदेव हाजरा, जिला उपाध्यक्ष गणेश मंडल, जिला उपसचिव गीता राज, मनोज यादव, सुधीर प्रसाद, सरयू दास, उमेश राय, अवध किशोर राय, विजय पांडेय, बैजनाथ मंडल, मो मुख्तार, मो मुनचुन अंसारी, इमामुद्दीन अली आदि लोग मौजूद थे.