भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो ने किया क्षेत्र भ्रमण
सरिया. भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो ने शनिवार को अंबाडीह, कोयरीडीह, कैलाटांड़, मायापुर, कुसमर्जा, कैलाटांड़, खेशकरी, बागोडीह, चंद्रमारनी आदि गांवों का दौरा किया़ साथ ही लोगों के साथ बैठक भी की. श्री महतो ने कहा कि बगोदर विस क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के हाथों को मजबूत करना होगा. मौके पर सुदीप जायसवाल, कुलदीप साव, […]
सरिया. भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो ने शनिवार को अंबाडीह, कोयरीडीह, कैलाटांड़, मायापुर, कुसमर्जा, कैलाटांड़, खेशकरी, बागोडीह, चंद्रमारनी आदि गांवों का दौरा किया़ साथ ही लोगों के साथ बैठक भी की. श्री महतो ने कहा कि बगोदर विस क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के हाथों को मजबूत करना होगा. मौके पर सुदीप जायसवाल, कुलदीप साव, काली मंडल, शशि कुमार आदि शामिल थे.