15 पुरुषों ने करवायी नसबंदी
पेटरवार. फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया पेटरवार एमसीएच सेंटर पर शनिवार को पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया. पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अलबेल केरकेट्टा ने शिविर में प्रखंड के 15 पुरुषों का सफल नसबंदी किया. नसबंदी कराने वाले प्रत्येक पुरुषों को 2000 रुपये एवं उत्प्रेरकों को 300 सौ रुपये नकद राशि […]
पेटरवार. फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया पेटरवार एमसीएच सेंटर पर शनिवार को पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया. पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अलबेल केरकेट्टा ने शिविर में प्रखंड के 15 पुरुषों का सफल नसबंदी किया. नसबंदी कराने वाले प्रत्येक पुरुषों को 2000 रुपये एवं उत्प्रेरकों को 300 सौ रुपये नकद राशि का भुगतान किया गया. शिविर को सफल बनाने में पंकज कुमार शर्मा, रामानुज आचार्या, डॉ राजेश कुमार, सिस्टर मालती, विनीता, प्रवीना, प्रमोद कुमार, विमल एक्का, सुरेंद्र कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, एसएन तिवारी, सोमेश प्रसाद आदि का योगदान रहा.