ग्रामीणों ने की गिरफ्तारी की मांग
बिरनी. दीपा हत्याकांड को लेकर पोखरिया व बलिया के लोगों ने गोलबंद होकर शनिवार को पुराना देवी मंदिर में आस्था जताते हुए दीपा के हत्यारों की गिरफ्तारी की प्रार्थना की़ ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुलिस-प्रशासन को गुप्त सूचना मिलती है, तो प्रशासन इसकी गोपनीय जांच न कर सार्वजनिक तरीके से करती है़ इससे हत्यारे […]
बिरनी. दीपा हत्याकांड को लेकर पोखरिया व बलिया के लोगों ने गोलबंद होकर शनिवार को पुराना देवी मंदिर में आस्था जताते हुए दीपा के हत्यारों की गिरफ्तारी की प्रार्थना की़ ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुलिस-प्रशासन को गुप्त सूचना मिलती है, तो प्रशासन इसकी गोपनीय जांच न कर सार्वजनिक तरीके से करती है़ इससे हत्यारे का पता नहीं चल पाता है़ मौके पर कृष्ण नारायण पांडेय, यशवंत सिंह, जैनुल अंसारी, शनिचर मियां समेत सैकड़ों महिला-पुरुष समेत अन्य लोग उपस्थित थे़