15 बोक 91-संबोधित करते डाकपाल सोमनाथ मित्रा 15 बोक 92-प्रधान डाकघर में उपस्थित डाकिया – प्रधान डाकघर में डाकिया की समीक्षा बैठकप्रतिनिधि, बोकारोडाकिया को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा. उन्हें अपना उत्तरदायित्व निभाने के साथ विभाग के हित में कार्य करना होगा, इसी में उनका हित भी है. यह बातें डाकपाल सोमनाथ मित्रा ने कही. वह शनिवार को प्रधान डाकघर के प्रांगण में डाकिया के साथ समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. श्री मित्रा ने सभी डाकिया को इससे पहले की बैठक में सौंपे गये कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने : डाकिया को अधिक से अधिक डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, बचत खाता, फ्लैट रेट बॉक्स, आवर्ती खाता, इएमओ की जानकारी देने व आम आदमी को डाकघर से जोड़ने आदि कार्य दिये थे. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बीआइएसएस-3 स्कूल के पूर्व प्राचार्य महेश कुमार को बुलाकर सम्मानित किया गया. श्री कुमार ने डाक विभाग के बारे में विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रकट किये. मौके पर सहायक डाक अधीक्षक अमित कुमार, जन संपर्क निरीक्षक परशुराम दास, विपिन कुमार, केजी शरण, लेखापाल, गुलशन कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.
कार्यशैली में बदलाव लायें डाकिया : सोमनाथ
15 बोक 91-संबोधित करते डाकपाल सोमनाथ मित्रा 15 बोक 92-प्रधान डाकघर में उपस्थित डाकिया – प्रधान डाकघर में डाकिया की समीक्षा बैठकप्रतिनिधि, बोकारोडाकिया को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा. उन्हें अपना उत्तरदायित्व निभाने के साथ विभाग के हित में कार्य करना होगा, इसी में उनका हित भी है. यह बातें डाकपाल सोमनाथ मित्रा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement