जेइइ एडवांस में कामयाबी का जश्न

धनबाद : जेइइ एडवांस (आइआइटी) में सफलता के बाद स्कूलों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. स्टूडेंटस के हौसले बुलंद हैं. राजकमल सरस्वती विद्यालय मंदिर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद पब्लिक स्कूल, डीएवी कोयला नगर समेत अन्य स्कूलों के स्टूडेंट्स ने सफलता का परचम लहराया है. शुक्रवार शाम को रिजल्ट आने के बाद सफल स्टूडेंट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

धनबाद : जेइइ एडवांस (आइआइटी) में सफलता के बाद स्कूलों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. स्टूडेंटस के हौसले बुलंद हैं. राजकमल सरस्वती विद्यालय मंदिर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद पब्लिक स्कूल, डीएवी कोयला नगर समेत अन्य स्कूलों के स्टूडेंट्स ने सफलता का परचम लहराया है.

शुक्रवार शाम को रिजल्ट आने के बाद सफल स्टूडेंट्स शनिवार को स्कूल पहुंचे. दिल्ली पब्लिक स्कूल के 18 से अधिक स्टूडेंट्स को सफलता मिली है. इसी स्कूल के प्रेमरंजन (रैंक 437)ने जिला टॉप किया है.

डीएवी कोयला नगर : डीएवी कोयला नगर के भी करीब 18 स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल रहे हैं. इसमें अनुभव कुमार 1712, चंदन कुमार सिन्हा 2899, आशिष कुमार 5422, राहुल कुमार 2015 (केटेगरी), अक्षय कुमार चौरसिया 12318, ज्ञान विवेक 8275, राहुल कुमार 7281, अमित कुमार 2261 (केटेगरी), ऋषभ राज 2223, ज्योति झा 12012, रोहित राज 3257, अंकित कुमार 9950, अरविंद कुमार 1812 (एससी), अभिषेक चौधरी 2189 (एससी), प्रवीण कुमार दास 1800 (एससी) शामिल हैं.

शालू को 4946 वां रैंक

धनबाद पब्लिक स्कूल की छात्र शालू अग्रवाल को केटेगरी रैंक एआइआर 4946 व ओबीसी रैंक 711 मिला है. इस सफलता पर पूरे स्कूल परिवार ने छात्र व उनके अभिभावक को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version