कुमार दास के प्रति लोगों ने जतायी आस्था

बेरमो फोटो जेपीजी 15-3 शामिल लोगों के साथ कुमार दासचंद्रपुरा. डुमरी से निर्दलीय प्रत्याशी बाबूलाल रविदास उर्फ कुमार दास के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए दर्जनों लोग दूसरे दलों से उनके साथ शामिल हुए. शामिल होने वालों में झामुमो के आरपी यादव, छोटन ठाकुर, मुन्ना रविदास, शंकर रविदास, मुकेश कुमार दास, विनोद रविदास, आफताब अंसारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 15-3 शामिल लोगों के साथ कुमार दासचंद्रपुरा. डुमरी से निर्दलीय प्रत्याशी बाबूलाल रविदास उर्फ कुमार दास के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए दर्जनों लोग दूसरे दलों से उनके साथ शामिल हुए. शामिल होने वालों में झामुमो के आरपी यादव, छोटन ठाकुर, मुन्ना रविदास, शंकर रविदास, मुकेश कुमार दास, विनोद रविदास, आफताब अंसारी, मो साकिर अंसारी, आजसू से राजेश महतो, मनोज सिंह, रामेश्वर महतो आदि शामिल हैं. सभी का स्वागत बाबूलाल ने माला पहना कर किया. मौके पर श्री दास ने कहा : डुमरी में 40 साल में तीन टर्म शिवा महतो, तीन टर्म लालचंद महतो व दो टर्म जगरनाथ महतो ने प्रतिनिधित्व किया. इनके कार्यकाल में एक भी उद्योग नहीं लगे. यहां के लोग पलायन को विवश हैं. क्षेत्र में सिंचाई व उच्च शिक्षा संस्थानों का अभाव है. इस बार जनता बदलाव चाहती है. मौके पर फूलचंद किस्कू, भरत दास, डॉ दीनदयाल महतो, चरकू मरांडी, सलार खान, विष्णु राम, एतवारी रविदास, नंद किशोर पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version