दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरु
बेरमो फोटो जेपीजी 15-19 खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते नावाडीह. झारखंड राज्य स्थापना दिवस सह बिरसा जयंती के अवसर जन कल्याण परिषद की ओर से विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन थाना के सअनि बैजनाथ राम ने किया. उदघाटन मैच में कुडी बाबा स्पोर्टिंग क्लब केसियाडीह ने बीएस क्लब हथियापत्थर […]
बेरमो फोटो जेपीजी 15-19 खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते नावाडीह. झारखंड राज्य स्थापना दिवस सह बिरसा जयंती के अवसर जन कल्याण परिषद की ओर से विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन थाना के सअनि बैजनाथ राम ने किया. उदघाटन मैच में कुडी बाबा स्पोर्टिंग क्लब केसियाडीह ने बीएस क्लब हथियापत्थर को पैनाल्टी में 3-2 से हराया. मौके पर रुपलाल महतो, पंचायत सचिव भुनेश्वर तुरी, बाबुलाल रविदास, बनवारी रवानी, वासुदेव महतो, तुलसी नारायण सिंह देवी, रेवतलाल महतो, भुनेश्वर मूर्मू, नारायण महतो, मनोज मूर्मू, संजय कुमार, राजू कुमार, प्रेम नारायण पे्रमी, महीउद्दीन अंसारी, लालू महतो आदि उपस्थित थे.———