चार प्रखंडों की टीम को मिला प्रशिक्षण
धनबाद. जिला साक्षरता वाहिनी कार्यालय, धनबाद में शनिवार को मतदाता जागरूकता को लेकर कला जत्था की टीमों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें उन्हें चौक-चौराहों पर प्रचार-प्रसार करने एवं लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की बातें बतायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन डीइओ धर्म देव राय ने किया. दीप नारायण शर्मा ने बताया कि 19-28 […]
धनबाद. जिला साक्षरता वाहिनी कार्यालय, धनबाद में शनिवार को मतदाता जागरूकता को लेकर कला जत्था की टीमों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें उन्हें चौक-चौराहों पर प्रचार-प्रसार करने एवं लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की बातें बतायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन डीइओ धर्म देव राय ने किया. दीप नारायण शर्मा ने बताया कि 19-28 नवंबर तक विभिन्न प्रखंडों में कला जत्था की टीमें सुसज्जित वाहनों के साथ निकलेगी. प्रशिक्षण बलियापुर, झरिया, बाघमारा व गोविंदपुर की टीमों को दिया गया. बाकी चार प्रखंडों की टीमों को 17 नवंबर को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन क्षेत्रों में अधिक फोकस किया जायेगा, जहां लोकसभा चुनाव के दौरान कम मतदान हुए थे. मौके पर अशोक कुमार दास, दिलीप कुमार रवानी, प्रकाश मिश्रा, मुमताज अंसारी, विजय महतो आदि मौजूद थे.