इंपीरियल पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता
फोटो…धनबाद. इंपीरियल पब्लिक स्कूल केजी आश्रम भूईंफोड़ के बच्चों के बीच क्रिकेट, कविता पाठ, कूकिंग, दौड़, कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया. निदेशक डीके सिंह व प्रधानाचार्य श्रीमती बिनोद सिंह ने विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर आरबी सिंह, एलएस माथुर शिवेश कुमार सिंह, अंजलि, […]
फोटो…धनबाद. इंपीरियल पब्लिक स्कूल केजी आश्रम भूईंफोड़ के बच्चों के बीच क्रिकेट, कविता पाठ, कूकिंग, दौड़, कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया. निदेशक डीके सिंह व प्रधानाचार्य श्रीमती बिनोद सिंह ने विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर आरबी सिंह, एलएस माथुर शिवेश कुमार सिंह, अंजलि, रेखा, संगीता, महुआ, मौसमी, संध्या, विनीता, सुरूचि, अंजना आदि मौजूद थे.