बीआइटी में ब्रिज डिजाइन एंड फेब्रिकेशन पर वर्कशॉप
फोटोसिंदरी. बीआइटी सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग में शनिवार को ब्रिज डिजाइन एंड फेब्रिकेशन पर दो दिवसीय वर्कशॉप शुरू हुई. आइआइटी कानपुर द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था सिविल सिंप्लीफाइड द्वारा आयोजित वर्कशॉप का मार्गदर्शन सिविल के विभाग प्रमुख प्रो विक्रमा पांडेय, प्रो ज पी सिंह, प्रो एन किस्कू ने किया. इसमें असैनिक अभियंत्रण विभाग के 60 […]
फोटोसिंदरी. बीआइटी सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग में शनिवार को ब्रिज डिजाइन एंड फेब्रिकेशन पर दो दिवसीय वर्कशॉप शुरू हुई. आइआइटी कानपुर द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था सिविल सिंप्लीफाइड द्वारा आयोजित वर्कशॉप का मार्गदर्शन सिविल के विभाग प्रमुख प्रो विक्रमा पांडेय, प्रो ज पी सिंह, प्रो एन किस्कू ने किया. इसमें असैनिक अभियंत्रण विभाग के 60 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं. आयोजन में तृतीय वर्ष के छात्र राहुल सिंह, धवन ठक्कर, कुमार विपुल, जयकांत कुमार शर्मा, रोहित कुमार सिंह सहयोगी हैं. सिविल सिंप्लीफाइड की आये लेक्चरर प्रो वेंकट रमन ने विषयवस्तु पर प्रकाश डाला.