19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी सीट जीतेंगे, कोई विवाद नहीं : पशुपति

धनबाद में भी भाजपा का घोषणा पत्र जारीझारखंड में 56 सीट पर जीत का दावामुख्य संवाददाता, धनबाद. सांसद पशुपति नाथ सिंह ने दावा किया है कि धनबाद जिले की सभी छह सीटों पर भाजपा एवं सहयोगी दलों की जीत होगी. पार्टी में अब कहीं कोई विवाद नहीं है. शनिवार को यहां एक होटल में भाजपा […]

धनबाद में भी भाजपा का घोषणा पत्र जारीझारखंड में 56 सीट पर जीत का दावामुख्य संवाददाता, धनबाद. सांसद पशुपति नाथ सिंह ने दावा किया है कि धनबाद जिले की सभी छह सीटों पर भाजपा एवं सहयोगी दलों की जीत होगी. पार्टी में अब कहीं कोई विवाद नहीं है. शनिवार को यहां एक होटल में भाजपा का घोषणापत्र जारी करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि झारखंड में भाजपा को अपने बल पर 56 सीटें आयेगी. अभी प्री-पोल सर्वे में 35 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होगी, तो राज्य में सुनामी आ जायेगी. विपक्षी दलों के लिए सीट बचाना कठिन हो जायेगा. धनबाद में पीएम के अलावा भाजपा के कई स्टार प्रचारक आयेंगे. सभी सीट पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत तय कराने के लिए कार्यकर्ता लगे हुए हैं. सांसद के साथ पार्टी के धनबाद से प्रत्याशी राज सिन्हा, झरिया से संजीव सिंह, निरसा से गणेश मिश्र, सिंदरी से फूलचंद मंडल तथा बाघमारा से ढुल्लू महतो तथा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने साझा रूप से घोषणा पत्र (यह पहले रांची में जारी हो चुका है) जारी किया. इस दौरान झरिया की विधायक कुंती देवी, संजय झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय, दिलीप सिन्हा, गौरी शंकर केसरी सहित कई नेता मौजूद थे.होटल में खुला प्रमंडलीय कार्यालयभाजपा का आज लुबी सर्कुलर रोड स्थित एक होटल में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का प्रमंडलीय कार्यालय खुला. सांसद ने कहा कि इस प्रमंडल की 23 विधानसभा सीटों को ले कर पार्टी की गतिविधियां यहीं से संचालित होगी. यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता हृदयनाथ सिंह रहेंगे. सांसद के अनुसार प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी मानस प्रसून तथा सह प्रभारी तमाल राय को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें