धैया मंडल बस्ती में युवक ने फांसी लगायी

सुसाइडल नोट में लिखा है जिम्मेवार लोगों का नाम धनबाद. धैया मंडल बस्ती में शनिवार को अजय श्रीवास्तव नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अजय मूलत: बिहार के सासाराम नासिरगंज का रहने वाला था. मंडल बस्ती में किराये के मकान में रहता था. शाम में फैन चल रहा था तो मकान मालिक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 12:18 AM

सुसाइडल नोट में लिखा है जिम्मेवार लोगों का नाम धनबाद. धैया मंडल बस्ती में शनिवार को अजय श्रीवास्तव नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अजय मूलत: बिहार के सासाराम नासिरगंज का रहने वाला था. मंडल बस्ती में किराये के मकान में रहता था. शाम में फैन चल रहा था तो मकान मालिक ने खिड़की से देखा कि वह फंदे से झूल रहा है. पुलिस ने शव जब्त कर लिया है. पुलिस को अजय के पास से सुसाइड नोट मिला है. शहर में वह एक इलेक्ट्रानिक दुकान में काम करता था. कंपनी के पास 45 हजार रुपये बकाया था. मांगने पर मारपीट की गयी थी. मारपीट के बाद फिर समझौता भी हुआ था. लेकिन प्रताडि़त किया जाता था. तंग आकर उसने नौकरी छोड़ दी थी. अपनी मौत के लिए उसने कंपनी के डायरेक्टर व अधिकारियों को जिम्मेवार बताया है. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है. दुकानदार को बुलाया जायेगा. साक्ष्य के आलोक में आगे कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version