मवि मुनीडीह में खेलकूद प्रतियोगिता
पुटकी. राजकीय मध्य विद्यालय मुनीडीह प्रोजेक्ट खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित बच्चों के बीच धनबाद प्रखंड प्रमुख मनोज महतो, उप प्रमुख रमेश चौधरी ने पुरस्कार बांटे. करकेंद स्थित डैफोडिल्स में बाल भोज का आयोजन किया गया. आइपीएस करकेंद में निबंध एवं चित्रांकन, सैनिक मिशन पुटकी, कोलफील्ड स्कूल मुनीडीह में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर […]
पुटकी. राजकीय मध्य विद्यालय मुनीडीह प्रोजेक्ट खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित बच्चों के बीच धनबाद प्रखंड प्रमुख मनोज महतो, उप प्रमुख रमेश चौधरी ने पुरस्कार बांटे. करकेंद स्थित डैफोडिल्स में बाल भोज का आयोजन किया गया. आइपीएस करकेंद में निबंध एवं चित्रांकन, सैनिक मिशन पुटकी, कोलफील्ड स्कूल मुनीडीह में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर तापस बनर्जी, सविता पांडेय, डीएन गिरि, नीलम सिंह, एनपी शर्मा, मनोज कुमार, अमिता चौबे, उमेश शर्मा, राजू शर्मा, रेखा मेहता, सुनील पांडेय आदि थे.