शोषित महिला समाज का बसपा को समर्थन
धनबाद. शोषित महिला समाज ने शनिवार को धनबाद विधान सभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी त्रिवेणी दास को अपना समर्थन दिया है. लक्ष्मी झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. मौके पर राम लखन सिंह बोस ने कहा कि जो उम्मीदवार शोषित समाज के हित की बात करता है, उसे भारी मतों […]
धनबाद. शोषित महिला समाज ने शनिवार को धनबाद विधान सभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी त्रिवेणी दास को अपना समर्थन दिया है. लक्ष्मी झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. मौके पर राम लखन सिंह बोस ने कहा कि जो उम्मीदवार शोषित समाज के हित की बात करता है, उसे भारी मतों से विजयी बनाना है. उन्होंने कहा कि श्री दास खनन अभियंता रहे हैं और अधिवक्ता हैं. ऐसे उम्मीदवार का विधान सभा में रहना जरूरी है. अपने संबोधन में प्रत्याशी श्री दास ने कहा कि उनका चुनावी मुद्दा महिलाओं को आरक्षण देने, बेरोजगारों को रोजगार, धनबाद को सेंट्रल ग्रिड से बिजली जोड़ने एवं गया पुल पर फ्लाइ ओवर का निर्माण है. बैठक में सुनीता देवी, रीता देवी, रोसना देवी, सबतीरी देवी, पार्वती देवी, संपा देवी, लक्ष्मी देवी, रानी देवी उपस्थित बतायी गयी हैं.