मैं हूं सिंदरी से झामुमो प्रत्याशी : मन्नू आलम
बरवाअड्डा़ सिंदरी के झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम ने रविवार को खरनी, साधोबाद, विराजपुर, खंडेरी, आसनबनी, मिश्रडीह, यादवपुर, मुर्राडीह, चरकपत्थर, संभारी आदि गांव का जनसंपर्क कर झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ इस दौरान श्री आलम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झामुमो से सिंदरी विधानसभा का प्रत्याशी मुझे बनाया गया है़ […]
बरवाअड्डा़ सिंदरी के झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम ने रविवार को खरनी, साधोबाद, विराजपुर, खंडेरी, आसनबनी, मिश्रडीह, यादवपुर, मुर्राडीह, चरकपत्थर, संभारी आदि गांव का जनसंपर्क कर झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ इस दौरान श्री आलम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झामुमो से सिंदरी विधानसभा का प्रत्याशी मुझे बनाया गया है़ पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है़ झामुमो 14 वर्ष बनाम 14 माह के विकास की तर्ज पर चुनाव लड़ रहा है. राज्य में हेमंत सोरेन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे़ सिंदरी में एक प्रत्याशी रिटायर्ड हो चुके हैं, दूसरे प्रत्याशी के पुतले की उनके कार्यकर्ता ही शवयात्रा निकाल रहे हैं़ उन्होंने दावा किया कि उनके मुकाबले में कोई नहीं है़ मौके पर प्रखंड अध्यक्ष तसलीम अंसारी, शांतिराम रजवार, सुशील मुर्मू, बहादुर महतो, अब्दुल अंसारी, किर्तीवास, मुर्मू, साबिर आलम, संजय पांडेय आदि मौजूद थे़