आनंद महतो ने दर्जनों गांवों का दौरा किया
बलियापुर. मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने रविवार को छाताटांड़, परसबनिया, पाथरडीह, सिंदरी बस्ती समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया. छाताटांड़ में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि 14 साल के दरमियान जनप्रतिनधियों ने सिंदरी को लूटा है. इस बार मासस के पक्ष में लोगों का रुझान है. मौके पर गणेश […]
बलियापुर. मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने रविवार को छाताटांड़, परसबनिया, पाथरडीह, सिंदरी बस्ती समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया. छाताटांड़ में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि 14 साल के दरमियान जनप्रतिनधियों ने सिंदरी को लूटा है. इस बार मासस के पक्ष में लोगों का रुझान है. मौके पर गणेश महतो, हिरालाल महतो, राजू महतो, कृष्णा दां आदि मौजूद थे.