11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मार्च तक बेलगढि़या में शिफ्ट किये जायेंगे विस्थापित : डीसी

मुख्य संवाददाता, धनबादउपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा है कि अंगारपथरा के विस्थापितों को मार्च 2015 तक बेलगढि़या में शिफ्ट कर दिया जायेगा. वहां लगभग 12 सौ नये आवास का निर्माण कराया जा रहा है. रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में डीसी ने कहा कि विस्थापितों के लिए दीर्घकालीन व्यवस्था करना जेआरडीए का काम है. […]

मुख्य संवाददाता, धनबादउपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा है कि अंगारपथरा के विस्थापितों को मार्च 2015 तक बेलगढि़या में शिफ्ट कर दिया जायेगा. वहां लगभग 12 सौ नये आवास का निर्माण कराया जा रहा है. रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में डीसी ने कहा कि विस्थापितों के लिए दीर्घकालीन व्यवस्था करना जेआरडीए का काम है. लेकिन, आपातकालीन स्थिति में राहत कार्य एवं सहायता मुहैया कराना बीसीसीएल का कार्य है. आज एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव एवं जेआरडीए के आर एंड आर गोपालजी घटनास्थल गये थे. वहां बीसीसीएल द्वारा अस्थायी कैंप बनाया गया है. जेआरडीए के पास आपदा प्रबंधन, आपातकालीन स्थिति में किसी कार्य के लिए कोई फंड नहीं है. यह कार्य बीसीसीएल का है. हाइ पावर कमेटी की बैठक में भी इस मुद्दे पर बातचीत हुई है. कहा कि बलेगढि़या में एक हजार से अधिक आवास का निर्माण अंतिम चरण में है. फरवरी या मार्च में नये आवासों में अंगारपथरा के विस्थापितों को बसा दिया जायेगा. नये आवास को आपातकालीन स्थिति के लिए ही रखा जायेगा. जबरन हटाये जायेंगेएक सवाल के जवाब में डीसी ने कहा कि खतरनाक घोषित इलाका को खाली कराया जायेगा. अगर लोग खुद से खाली नहीं करते हैं, तो जबरन खाली कराया जायेगा. अंगारपथरा में जहां घटना हुई है, उसे पहले से ही खतरनाक क्षेत्र घोषित किया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel