राष्ट्रीय दलों के पास प्रत्याशी नहीं : मथुरा
फोटोटुंडी. मंझलाडीह स्थित शिबू सोरेन इंटर कॉलेज में रविवार को झामुमो टुंडी प्रखंड के पंचायत स्तरीय बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. पार्टी प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि बूथ कार्यकर्ता ही पार्टी के आधार हैं. हार-जीत में उनकी बड़ी भूमिका होती है. कहा कि कुछ लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं. ऐसे […]
फोटोटुंडी. मंझलाडीह स्थित शिबू सोरेन इंटर कॉलेज में रविवार को झामुमो टुंडी प्रखंड के पंचायत स्तरीय बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. पार्टी प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि बूथ कार्यकर्ता ही पार्टी के आधार हैं. हार-जीत में उनकी बड़ी भूमिका होती है. कहा कि कुछ लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं. ऐसे प्रत्याशियों से जनता सावधान रहे. कहा कि प्रत्याशी नहीं होने के कारण सभी राष्ट्रीय दलबदलुओं पर निर्भर है. इससे पहले श्री महतो ने पश्चिमी टुंडी के बरियारपुर में जय गुरुदेव कार्यकर्ताओं से बैठक कर उनसे समर्थन मांगा. सम्मेलन की अध्यक्षता फूलचांद किस्कू, संचालन कामेश्वर सिंह ने की. मौके पर रमेश टुडू, प्रभुनाथ महतो, शहादत अंसारी, तिलक महतो, बासुदेव मंडल, लोलिन बास्की, जुगल महतो, अनवर अंसारी, नुनू अंसारी, जाहिद अंसारी, रामेश्वर बास्की, आजाद अंसारी आदि थे.