25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिनको जाना हो जायें पर पार्टी को गाली देकर नहीं : पीएन

फोटोबोले- भाजपा की नीति-सिद्धांत से जुड़ें, न की व्यक्ति सेसिंदरी में ऐतिहासिक जीत होगी : फूलचंदगोविंदपुर. सांसद पीएन सिंह ने रविवार को हरदेव राम स्मृति भवन में गोविंदपुर प्रखंड के भाजपाइयों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भी भाजपा की सरकार बननी तय है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में […]

फोटोबोले- भाजपा की नीति-सिद्धांत से जुड़ें, न की व्यक्ति सेसिंदरी में ऐतिहासिक जीत होगी : फूलचंदगोविंदपुर. सांसद पीएन सिंह ने रविवार को हरदेव राम स्मृति भवन में गोविंदपुर प्रखंड के भाजपाइयों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भी भाजपा की सरकार बननी तय है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में चुनाव लड़ा जा रहा है. कहा कि सिंदरी समेत सभी सीटों पर भाजपा जितेगी. उन्होंने सभी बातें भूल कर फूलचंद मंडल को जिताने की अपील की. कहा कि भाजपा की नीति-सिद्धांत से जुडें़, न की व्यक्ति से. राजनीति में धैर्य बड़ी चीज है. जिन्हें पार्टी छोड़ कर जाना है जायें, पर पार्टी को गाली देकर नहीं जायें. प्रत्याशी फूलचंद मंडल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत सिंदरी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी. सिंदरी भाजपा की सीट है और रहेगी. विकास में हम आगे हैं. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिनेश मंडल व संचालन रतिरंजन गिरि ने किया. बैठक को प्रो दामोदर सिंह चौधरी, अल्पना मुखर्जी, नितिन भट, वरुण सिंह चौधरी, किशन महाराज, बलराम साव, अमरदीप सिंह, मोहन कुंभकार, महावीर महतो, महेश महतो, अमृत दास, धरनीधर मंडल, आनंद जायसवाल, विष्णु सिन्हा, पंकज गिरि, सुशील झा, जहीर अंसारी, हिप्पी विश्वकर्मा, नवगोपाल गोस्वामी, राजेंद्र महतो, नंद गोपाल गिरि, जय प्रकाश गिरि,मनोज अग्रवाल, पप्पू विश्वकर्मा, सरताज हुसैन आदि संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें