झाविद से सिंदरी से गुड्डू लड़ेंगे चुनाव
धनबाद. झारखंड विकास दल ने सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से परसबनियां निवासी गुड्डू जान को उम्मीदवार घोषित किया है. यह जानकारी प्रमंडलीय चुनाव समिति के अध्यक्ष जुबैर आलम ने दी. बताया कि गुड्डू युवा व ऊर्जावान प्रत्याशी हंै. खोरठा गीत के जाने-माने गायक भी हैं. गीत के माध्यम से युवाओं को संगठित करने का काम किया […]
धनबाद. झारखंड विकास दल ने सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से परसबनियां निवासी गुड्डू जान को उम्मीदवार घोषित किया है. यह जानकारी प्रमंडलीय चुनाव समिति के अध्यक्ष जुबैर आलम ने दी. बताया कि गुड्डू युवा व ऊर्जावान प्रत्याशी हंै. खोरठा गीत के जाने-माने गायक भी हैं. गीत के माध्यम से युवाओं को संगठित करने का काम किया है. गुड्डू ने रविवार से जनसंपर्क भी शुरू कर दिया. मौके पर दीपक दास, लोचन महतो, उमेश, राजू दास, हरि प्रसार राम, सागर मंडल मौजूद थे.