झाविमो नेताओं का जनसंपर्क
टुंडी. 10 वर्षों तक झामुमो का विधायक होने पर भी टुंडी की मूलभूत समस्याओं का निदान नहीं हो पाया. यह बात टुंडी के सुंदरपहाड़ी, चुरुरिया, दुम्मा गांव में जनसंपर्क के दौरान झाविमो जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कही. श्री सिन्हा ने क्षेत्र के विकास के लिए झाविमो प्रत्याशी डॉ सबा अहमद को वोट देने की अपील […]
टुंडी. 10 वर्षों तक झामुमो का विधायक होने पर भी टुंडी की मूलभूत समस्याओं का निदान नहीं हो पाया. यह बात टुंडी के सुंदरपहाड़ी, चुरुरिया, दुम्मा गांव में जनसंपर्क के दौरान झाविमो जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कही. श्री सिन्हा ने क्षेत्र के विकास के लिए झाविमो प्रत्याशी डॉ सबा अहमद को वोट देने की अपील की. उनके साथ फिरोज दत्ता, अवनी दां, मंटू श्रीवास्तव, धर्मजीत सिंह, अहया अंसारी आदि थे.