पॉलिटेक्निक के हॉल नंबर दो में होगी बाघमारा विस की मतगणना
बाघमारा. धनबाद जिले के 43 बाघमारा विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 दिसंबर को धनबाद पॉलिटेक्निक के हॉल नंबर दो में होगी. इस बार बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के संशोधित मतदाताओं की संख्या 2,59,746 हो गयी है, जिनमें 1,43,818 पुरुष और 1,15,927 महिला मतदाता हैं. मतदान 14 दिसंबर को होना है. 23 दिसंबर को मतगणना 14 टेबलों […]
बाघमारा. धनबाद जिले के 43 बाघमारा विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 दिसंबर को धनबाद पॉलिटेक्निक के हॉल नंबर दो में होगी. इस बार बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के संशोधित मतदाताओं की संख्या 2,59,746 हो गयी है, जिनमें 1,43,818 पुरुष और 1,15,927 महिला मतदाता हैं. मतदान 14 दिसंबर को होना है. 23 दिसंबर को मतगणना 14 टेबलों व एक सेंटर टेबल पर 23 राउंड में मतों की गणना की जायेगी. पहला रुझान 8़30 बजे तक और परिणाम दोपहर 12 बजे तक आने की संभावना है.