आनंद महतो के पक्ष में एमएसएफ की बैठक
गोविंदपुर. मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन आरएस मोर कॉलेज इकाई एवं प्रखंड कमेटी की हुई बैठक में मासस प्रत्याशी आनंद महतो जिताने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता कन्हैया सिंह चौधरी, संचालन धीरेन शर्मा ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि सुकेश मुखर्जी व अमरेंदु पासवान आदि उपस्थित थे. बैठक में सोमनाथ चक्रवर्ती, सोनू शर्मा, मासस प्रखंड सचिव नीलू […]
गोविंदपुर. मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन आरएस मोर कॉलेज इकाई एवं प्रखंड कमेटी की हुई बैठक में मासस प्रत्याशी आनंद महतो जिताने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता कन्हैया सिंह चौधरी, संचालन धीरेन शर्मा ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि सुकेश मुखर्जी व अमरेंदु पासवान आदि उपस्थित थे. बैठक में सोमनाथ चक्रवर्ती, सोनू शर्मा, मासस प्रखंड सचिव नीलू मुखर्जी, अजीत जायसवाल, अभिजीत चंद्रा, चंदन शर्मा, बादशाह चटर्जी, आनंद कुमार ठाकुर, राजू चटर्जी, पार्थ सेन, साहेब धीवर, राहुल सिंह, देवा कुमार, शफीक अंसारी, जाफर इकबाल, उपेंद्र मुर्मू, संजय महतो आदि शामिल थे.