बलियापुर इलेक्शन अपडेट

सिंदरी में झामुमो की जीत निश्चित : मन्नू आलमबलियापुर. झामुमो कार्यालय में ईश्वर मरांडी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई, जिसमें चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मन्नू आलम ने कहा कि झामुमो की जीत निश्चित है. मौके पर निर्मल रजवार, शेख खातिर, इदरीश अंसारी आदि मौजूद थे. इसके बाद मन्नू आलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:02 PM

सिंदरी में झामुमो की जीत निश्चित : मन्नू आलमबलियापुर. झामुमो कार्यालय में ईश्वर मरांडी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई, जिसमें चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मन्नू आलम ने कहा कि झामुमो की जीत निश्चित है. मौके पर निर्मल रजवार, शेख खातिर, इदरीश अंसारी आदि मौजूद थे. इसके बाद मन्नू आलम ने बलियापुर, भीखराजपुर, सिंदुरपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया.मासस प्रत्याशी के पक्ष में सिंदूरपुर में बैठकबलियापुर. मासस प्रत्याशी आनंद महतो के पक्ष में सिंदूरपुर में ग्रामीणों की बैठक सत्यनारायण पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक में दिलीप मुखर्जी, देवाशीष पांडेय, शिशिर सहाना, सेवा रजक, कालाचंद पांडेय, धनंजय पांडेय, विनोद पांडेय, पंचानन रजक, अख्तर अंसारी, दिल मोहम्मद अंसारी मौजूद थे.भाजपाइयों का जनसंपर्कबलियापुर. भाजपा प्रत्याशी फूलचंद मंडल के पक्ष में सोमवार को आमझर, निचितपुर, फकीराडीह, गुलूडीह, आमटाल में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विजय रवानी, गुहीराम पाल, सुबल गोराईं, अजीत मंडल, पिंटू सिंह, वकील सिंह, वासुदेव गोप आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version