पर्यन्य बीएड कॉलेज के वार्षिकोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम
फोटो : पर्जन्य बीएड कॉलेज में कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि डॉ एमके महानबलियापुर. पर्जन्य बीएड कॉलेज के प्रथम वार्षिकोत्सव पर सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ एमके महान ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के गुणात्मक विकास के लिए सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है. कार्यक्रम […]
फोटो : पर्जन्य बीएड कॉलेज में कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि डॉ एमके महानबलियापुर. पर्जन्य बीएड कॉलेज के प्रथम वार्षिकोत्सव पर सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ एमके महान ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के गुणात्मक विकास के लिए सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चंडीचरण महतो, डॉ अजरूल्ला, प्राचार्य गौतम, डॉ संगीता कुमारी, जिप सदस्य तारा देवी, डॉ बीके भट्टाचार्य, डॉ सिद्धार्थ बंद्योपाध्याय, ओमियोकांत सरकार, हाजी अजीज अहमद, सचिव इंद्रजीत महतो, प्राचार्य डॉ स्मृति नागी, डॉ जेएनपी प्रकाश, मुखिया अनुरूपा दास, डीसी महतो, प्रो वासुदेव गोस्वामी, प्रो सहाना राय, प्रो सीमा कुमारी, प्रो कार्तिक, प्रो नारायण कुमार, प्रो डेगलाल राम आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन राम सरोज कुमार यादव ने किया. इस दौरान पर्जन्य मिरर पत्रिका का विमोचन किया गया.