विकास के लिए भाजपा को वोट दें : राज
जगह-जगह दर्जनों युवक भाजपा में शामिलधनबाद. भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने लोगों से राज्य एवं जिले के विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की है. सोमवार को गांधी रोड, बरमसिया मोड़, हीरक प्वाइंट के निकट, कोयला नगर सहित विभिन्न इलाका में जन संपर्क अभियान चलाते हुए कहा जिस तरह केंद्र में विकास […]
जगह-जगह दर्जनों युवक भाजपा में शामिलधनबाद. भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने लोगों से राज्य एवं जिले के विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की है. सोमवार को गांधी रोड, बरमसिया मोड़, हीरक प्वाइंट के निकट, कोयला नगर सहित विभिन्न इलाका में जन संपर्क अभियान चलाते हुए कहा जिस तरह केंद्र में विकास के लिए मोदी सरकार के पक्ष में जनादेश दिया. उसी तरह झारखंड में भी जनादेश दें. भाजपा ही संपूर्ण विकास के मुद्दे पर राजनीति करती है. अभियान में मिल्टन पार्थ सारथी, चंद्रशेखर मुन्ना, विकास सिन्हा, सनातन विश्वास, सुनील गुप्ता सहित कई शामिल थे.कई हुए शामिलमेमको मोड़ के समीप भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा एवं सिंद्री के निवर्तमान विधायक फूलचंद मंडल के समक्ष विक्रम सिंह, सुनील स्वर्णकार सहित कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय, भाजपा के धनबाद नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार सहित कई मौजूद थे. बरमसिया मोड़ में भी भाजपा प्रत्याशी के समक्ष कई युवकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.