बच्चा, रामधीर से मरते दम तक समझौता नहीं : संतोष
–फाइल फोटो–वरीय संवाददाता, धनबादझारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि बच्चा सिंह और रामधीर सिंह से समझौता नहीं करूंगा. जीते जी कौन कहा मरने के बाद भी उनके पास नहीं जाऊं्गा. धनबाद में रंगदारी, गुंडागर्दी, आतंक राज व माफियागरी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. वह कांग्रेस में टिकट के […]
–फाइल फोटो–वरीय संवाददाता, धनबादझारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि बच्चा सिंह और रामधीर सिंह से समझौता नहीं करूंगा. जीते जी कौन कहा मरने के बाद भी उनके पास नहीं जाऊं्गा. धनबाद में रंगदारी, गुंडागर्दी, आतंक राज व माफियागरी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. वह कांग्रेस में टिकट के लिए नहीं हैं, कांग्रेस की सोच के साथ हैं. पार्टी बैनर तले माफिया के खिलाफ जो लड़ाई शुरू की उसे अंजाम तक पहुंचायेंगे. कांग्रेस नेताओं की हत्या करने व कराने वालों से समझौता करने के बजाय अपनी गोली से खुद को मार लूंगा. माफिया बरदाश्त नहींसंतोष ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया, इसका दु:ख है. लेकिन कांग्रेस के खिलाफ जाने का सवाल ही नहीं उठता है. वह कांग्रेस को मजबूत बनाने का काम करते रहेंगे. कांग्रेस में भी वह माफिया व आतंक राज को बरदाश्त नहीं करेंगे. झरिया की जनता को माफिया व आंतकराज से मुक्त दिलाने का जो बीड़ा उठाया है वह संघर्ष के बल पर पूरा करेंगे. कभी पीछे हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. नीरज मिलने आये थेसंतोष ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार नीरज सिंह उनसे मिलने आये थे. कोई कितना भी बड़ा दुशमन क्यों न हो वह दरवाजा पर आये तो स्वागत किया जाता है. कांग्रेस उम्मीदवार के नाते नीरज मिलने व सहयोग लेने आये थे. मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं तो पार्टी के निर्देश व निर्णय के खिलाफ कैसे जा सकता हूं. संतोष ने कहा कि मंत्री मन्नान मल्लिक ने उन्हें (संतोष) टिकट दिलाने का भरपूर प्रयास किया. मैं भी धनबाद से मंत्री को दुबारा विजयी बनाने के लिए दिन-रात एक कर दूंगा.