कोल इंडिया चेयरमैन का इंटरव्यू आज
संवाददाता, धनबाद बहुत जल्द कोल इंडिया को स्थायी चेयरमैन मिल जाएगा. पांच माह से खाली पड़े चेयरमैन पद के लिए मंगलवार को दिल्ली में साक्षात्कार होगा. इस पद की दौड़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, लोक उपक्रमों के अधिकारी एव कई निजी कंपनियों के अधिकारी शामिल हैं. कुल बारह लोगों ने आवेदन किया है. […]
संवाददाता, धनबाद बहुत जल्द कोल इंडिया को स्थायी चेयरमैन मिल जाएगा. पांच माह से खाली पड़े चेयरमैन पद के लिए मंगलवार को दिल्ली में साक्षात्कार होगा. इस पद की दौड़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, लोक उपक्रमों के अधिकारी एव कई निजी कंपनियों के अधिकारी शामिल हैं. कुल बारह लोगों ने आवेदन किया है. इनमें कोल इंडिया के डीपी आर मोहन दास, डीटी एन कुमार, निदेशक मार्केर्टिंग बीके सक्सेना और सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह शामिल हैं. इनके अलावे कुछ पीएसयू के निदेशक समेत चार आइएएस एवं पहली बार निजी क्षेत्र के अधिकारी भी शामिल हैं.मई से खाली है यह पदकोल इंडिया के चेयरमैन एस नरसिंह राव ने नवगठित राज्य तेलांगाना के प्रधान सचिव बनने के लिए 28 मई 2014 को इस्तीफा दे दिया. 26 जून को केंद्र सरकार ने इस्तीफा मंजूर करते हुए कोल मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एके दूबे को कोल इंडिया के चेयरमैन का प्रभार दे दिया. 11 मइई को कोल मंत्री पीयूष गोयल ने बयान दिया कि कोल इंडिया चेयरमैन के पद पर निजी क्षेत्र के लोगों की भी नियुक्ति होगी. जिसका यूनियनों ने विरोध किया. इन सब के बीच लोक उपक्रम चयन समिति (पीइएसबी) ने 23 सितंबर को चेयरमैन पद के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन मांगा. आवेदन देने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर था. विज्ञापन के अनुसार सूचीबद्ध कंपनियों, जिनका औसत वार्षिक कारोबार गत तीन वर्षों मे पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक हो, के सीईओ,सीएमडी, अध्यक्ष, निदेशक आवेदक हो सकते है. संबंधित अनुभव विशेषकर कोल/माइनिंग सेक्टर मे अनुभव वांछनीय है, मगर यह अनिवार्य नहीं है.