गोधर असुरक्षित क्षेत्र की काटी बिजली
केंदुआ. कुसुंडा क्षेत्र के गोधर कोलियरी प्रबंधन ने सोमवार को गोधर 15 नंबर, नौ नंबर एवं 27 नंबर कॉलोनियों में कंपनी के आवासों की बिजली काटी. विरोध में लोगों ने कुसुंडा गोधर कांटा के समीप पत्थर रख मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया, परंतु केंदुआडीह पुलिस व सीआइएसएफ के प्रयास से मार्ग पर पुन: ट्रांसपोर्टिंग […]
केंदुआ. कुसुंडा क्षेत्र के गोधर कोलियरी प्रबंधन ने सोमवार को गोधर 15 नंबर, नौ नंबर एवं 27 नंबर कॉलोनियों में कंपनी के आवासों की बिजली काटी. विरोध में लोगों ने कुसुंडा गोधर कांटा के समीप पत्थर रख मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया, परंतु केंदुआडीह पुलिस व सीआइएसएफ के प्रयास से मार्ग पर पुन: ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई. इस संबंध में गोधर परियोजना पदाधिकारी एके दत्ता ने बताया कि गोधर क्षेत्र की जिस कॉलोनी की बिजली काटी गयी है, वह असुरक्षित क्षेत्र है. लोग सुरक्षित स्थान पर चले जायें, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. मंगलवार को 25 नंबर कॉलोनी की बिजली काट दी जायेगी. यहां भी कटेगी बिजली : गोधर नौ नंबर, गोधर रेलवे कॉलोनी, गोधर छह नंबर, गोधर तीन नंबर, गोधर 26 नंबर.