कांग्रेस का काम विकास व निर्माण : मन्नान

वरीय संवाददाता, धनबादराज्य के पशुपालन मंत्री तथा धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार मो मन्नान मल्लिक ने कहा कि कांग्रेस हमेशा विकास व निर्माण की बात करती है. कांग्रेस नेतृत्व ने देश की अखंडता को बरकरार रखते हुए विकास की गति तेज की है. कांग्रेस उम्मीदवार सोमवार को जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 12:02 AM

वरीय संवाददाता, धनबादराज्य के पशुपालन मंत्री तथा धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार मो मन्नान मल्लिक ने कहा कि कांग्रेस हमेशा विकास व निर्माण की बात करती है. कांग्रेस नेतृत्व ने देश की अखंडता को बरकरार रखते हुए विकास की गति तेज की है. कांग्रेस उम्मीदवार सोमवार को जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे. गुमराह कर रहे प्रत्याशी : मंत्री ने कहा कि चुनाव के वक्त जनता को भाजपाई गुमराह कर रहे हैं. वोट के लिए तरह-तरह के वायदे किये जा रहे हैं. झूठा वायदा कर देश की सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा अब झारखंड में सत्ता हासिल करना चाहती है. सभी वर्गो के लोग अब भाजपा को समझ चुके हैं. झारखंड में अगली सरकार कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी. मन्नान ने बरमसिया मोड़, केंदुआ सब्जी मंडी, खिलान धौड़ा, करकेंद रेलवे स्टेशन, भुईयां पट्टी, मेरिन ग्वाला पट्टी, पुटकी लोयाबाद कोक प्लांट आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क चलाया. ये थे अतिथि : कांग्रेस उम्मीदवार के साथ सीता राणा, अधिक पासवान, जय प्रकाश चौहान, शीला देवी, भीम सोनकर, राजा यादव, विशाल सोनकर, राज कुमार सिंह, शिवजी चौहान, राजो साव, बुलबुल भारती, अजय पासवान, अन्नु पासवान, सूरज कुमार, रवि कुमार, विक्की सिंह, राहुल मिश्रा, अरुण गुप्ता, वासु गुप्ता, पवन यादव, उमेश यादव, संजय यादव, अख्तर सिद्दीकी, मो इलियास, लक्ष्मण तिवारी प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version