केस उठाने के लिए दे रहे हैं धमकी
धनबाद. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर नवी नगर निवासी तनवीर आलम उर्फ लड्डन सोमवार को एसपी से मिले और आवेदन दिया. आवेदन के माध्यम से बताया कि 16 जून, 2014 को उसे गोली मारी गयी थी. एक गोली निकल गयी, जबकि दूसरी गोली आज तक फंसी हुई है. कुछ लोग इस मामले में जेल […]
धनबाद. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर नवी नगर निवासी तनवीर आलम उर्फ लड्डन सोमवार को एसपी से मिले और आवेदन दिया. आवेदन के माध्यम से बताया कि 16 जून, 2014 को उसे गोली मारी गयी थी. एक गोली निकल गयी, जबकि दूसरी गोली आज तक फंसी हुई है. कुछ लोग इस मामले में जेल गये थे. दो दिन पहले एक युवक जेल से छूटने के बाद उसके पास आया और केस उठाने की धमकी दी. जेल से भी कई बार उसे धमकी दी जा चुकी है. लड्डन ने एसपी से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.