आनंद महतो ने बरवाअड्डा क्षेत्र में की जनसभाएं
बरवाअड्डा़ मासस प्रत्याशी आंनद महतो ने सोमवार को पश्चिमी गोविंदपुर के तिलैया, धरमपुर, मरिचो, गोरगा, सपनपुर, मधुगोड़ा, छाताटांड, मिश्रडीह, यादवपुर आदि गांव का जनसंपर्क किया. संभारी एवं टुंडी रोड में जनसभा की. उन्होंने कहा कि सिंदरी विधान सभा क्षेत्र में विकास का कार्य नहीं के बराबर हुआ है़ विधायक लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने […]
बरवाअड्डा़ मासस प्रत्याशी आंनद महतो ने सोमवार को पश्चिमी गोविंदपुर के तिलैया, धरमपुर, मरिचो, गोरगा, सपनपुर, मधुगोड़ा, छाताटांड, मिश्रडीह, यादवपुर आदि गांव का जनसंपर्क किया. संभारी एवं टुंडी रोड में जनसभा की. उन्होंने कहा कि सिंदरी विधान सभा क्षेत्र में विकास का कार्य नहीं के बराबर हुआ है़ विधायक लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रहे़ उन्होंने ग्रामीणों से मासस के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ संभारी की सभा में हाजी सरफुद्दीन अंसारी उर्फ हुसैनी के नेतृत्व में लगभग एक सौ लोगों ने मासस का दामन थामा़ मौके पर हलधर महतो, रामकिशुन विश्वकर्मा, सारथी मंडल, विशु मंडल, लालू महतो, मुखिया धनेश्वर मंडल, मगन महतो, हिमांशु मंडल आदि मौजूद थे़